Manipur violence: India Army की सूझबूझ से टली हिंसा, KYKL के 12 आतंकियों को दबोचा
Jun 25, 2023, 13:02 PM IST
Manipur violence: India Army की सूझबूझ से मणिपुर से इथम गांव हिंसा टल गई है, सेना ने ड्रोन से ली तस्वीरों के आधार पर KYKL के 12 आतंकियों को धर दबोचा। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारुद मिला है। बताया जा रहा है कि इस भीड़ का नेतृत्व महिलाएं कर रही थीं, वहीं सेना बाद में स्थानीय नेताओं को छोड़ दिया।