Manipur violence: मणिपुर में तनाव...इस्तीफे वाला दांव.. `सुलगते` मणिपुर में `सियासी` रोटियां
Sat, 01 Jul 2023-10:40 am,
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा नहीं देंगे। हिंसा की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन समर्थकों के मनाने पर वो मान गए हैं, और अब वो इस्तीफा नहीं देंगे।