Manpreet Singh Last Rites: शहीद को सेना ने दी बंदूकों से सलामी, शहर-परिवार का गर्व से फूला सीना
Sep 15, 2023, 17:00 PM IST
Manpreet Singh Last Rites: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में जान गंवाने वाले मेजर कर्नल Manpreet Singh का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, उनकी अंतिम सफर में उमड़ी हजारों की भीड़ उमड़ी। शहीद को सेना ने बंदूकों से अंतिम सलामी दी। बेटे की शहादत से पूरा देश गमजदा है, साथ ही देश के लिए बेटे के बलिदान पर परिवार को गर्व भी है।