Jharkhand Love Jihad Case: Modelling Institute चलाने वाले Tanveer Akhtar पर Manvi ने लगाए गंभीर आरोप
Jun 02, 2023, 14:26 PM IST
झारखंड में मॉडलिंग का इंस्टीट्यूट चलाने वाले तनवीर अख्तर पर मानवी नाम की मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मॉडल का कहना है कि तनवीर उसे धर्म बदलने को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था। इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा मामला।