Gyanvapi Survey Update: ज्ञानवापी..मस्जिद या मंदिर? दीवारों से लेकर तहखाने तक उगल रहे सबूत ?
Aug 06, 2023, 11:44 AM IST
ज्ञानवापी में ASI के सर्वे का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन के सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा है कि परिसर में हिंदू प्रतीक चिह्न और देवताओं की खंडित मूर्तियां मिली हैं.ज्ञानवापी में जैसे जैसे सर्वे का काम आगे बढ़ रहा है, वहां की दीवारों से लेकर तहखाने तक सबूत उगल रहे हैं। किसके पक्ष में जा रहे हैं ये सबूत, देखिए ZEE NEWS की EXCLUSIVE रिपोर्ट.