केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP की ओर से सामूहिक उपवास
सोनम Apr 07, 2024, 19:21 PM IST Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में AAP और BJP शराब घोटाले पर चल रही सियासी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री समेत AAP नेताओं ने उपवास किया. इस दौरान पूरे देश और विदेशों में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के विरोध में सामूहिक उपवास का दावा किया गया. वहीं बीजेपी की ओर से शराब घोटाला और शीशमहल को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया. बीजेपी नेताओं ने सेल्फी विद शीशमहल कैंपेन भी चलाया. प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.