शिमला में आज हिंदू संगठन का प्रदर्शन
Sep 05, 2024, 15:54 PM IST
हिमाचल के शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर तूल पकड़ता रहा है. शिमला में आज हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने इन्हें संजौली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई. इसलिए शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन होगा, हिंदू संगठनों की मांग है कि अवैध मस्जिद को गिराया जाए. तो वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया. तो वहीं मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने इसकी जांच कराने की मांग की है.