कश्मीर में `अमन चैन`, तो आतंकी `बेचैन`?
Reasi Bus Attack: रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला फिर सोमवार रात कठुआ में गांव पर हमला और आज डोडा में सेना के बेस पर अटैक से देश में आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। ये हमले तब हो रहे हैं जब खीर भवानी यात्रा शुरू हो गई है और 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालू हिस्सा लेंगे। गौर करने वाली बात ये है आतंकी फिर से हिंदू श्रद्धालुओं को टारगेट कर रहे हैं। ये तब हो रहा है। जब जम्मू कश्मीर में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है। ये तब हो रहा है जब जम्मू कश्मीर की आवाम ने बेखौफ होकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया । आज की बड़ी बहस में हम इसी मुद्दे पर करेंगे और इससे जुड़े 5 अहम सवाल देश के सामने रखेंगे। लेकिन उससे पहले छोटी सी रिपोर्ट देखिए।