वाहनों का `OVERLOAD` ...प्रकृति का प्रकोप!
हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में सैलानी पिछले तीन महीनों से इन इलाकों का रुख कर रहे हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए हिल स्टेशन हर साल लोगों को आकर्षित करती है. लेकिन कभी कभी इसका नतीजा बेहद खतरनाक होता है. पिछले साल हिमाचल में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई. और इस साल भी मनाली में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में TOURIST का FOOT FALL कैसे एक बार फिर तबाही का RED ALERT जारी कर रहा है. इस रिपोर्ट से समझिए.