Sukhdev Singh Gogamedi: 18 सेकेंड में 17 गोलियां, गोगामेड़ी हत्याकांड का वीडियो
Dec 05, 2023, 23:32 PM IST
जयपुर में एक छोटे से कमरे में सिर्फ 18 सेकेंड में 17 गोलियां चलाई गईं... सीसीटीवी में पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया.. अब ये पता चला है कि इस हत्याकांड का डायरेक्ट कनेक्शन जयपुरी साफे से है..साफा की मदद से ही हत्यारों ने सुखदेव सिंह के घर में एंट्री ली... उनसे मिलने का वक्त तय किया.. और उसके सहारे ही गोगामेड़ी के करीब पहुंचकर उनकी जान ले ली.. एक सवाल ये भी है कि क्या सुखदेव सिंह की हत्या में पाकिस्तान का हाथ है..कुछ वक्त पहले उन्होंने खुद ही बयान देकर ऐसा दावा किया था...और आज हमला करके सुखदेव सिंह की जान ले ली गई..