Mayawati On Election Results 2023: BSP प्रमुख मायावती ने नतीजों पर सवाल उठाए | BSP | BJP
Dec 04, 2023, 13:40 PM IST
Assembly Election Results 2023: हाल ही में चार राज्यों के नतीजें सामने आए हैं. वहीं BSP प्रमुख मायावती ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं. मायावती ने कहा है कि एकतरफा नतीजों से लोगों को शंका है. माहौल अलग, नतीजे अलग हैं. 'ये नतीजे गले के नीचे नहीं उतर रहे', 'कांटे की टक्कर का माहौल था, नतीजे वैसे नहीं आए'.