मथुरा To काशी... `सत्य` अभी बाकी ! | Shri Krishna Janmbhoomi | Shahi Eidgah Masjid Survey
Dec 18, 2023, 15:34 PM IST
Shri Krishna Janmbhoomi Case Update: मथुरा की शाही ईदगाह को लेकर अहम सबूत सामने आए हैं. जी मीडिया पास शाही ईदगाह की Exclusive तस्वीरें हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि ये तस्वीरें शाही ईदगाह के अंदर की है. मस्जिद की दीवारों पर ओम और कमल के निशान का दावा किया जा रहा है. इनमें से कुछ तस्वीरें साल 1953 में ईदगाह के पास खुदाई के दौरान है. खुदाई के दौरान कई ग्रह-विग्रह भी मिले हैं. हिंदू पक्ष के मुताबिक कोर्ट कमीशन की कारवाई के दौरान भी ऐसी ही तस्वीरें और सबूत मिलेंगे.