MEA Press Conference On India Canada VISA: निज्जर पर भारत सरकार का बयान
Sep 21, 2023, 17:50 PM IST
MEA Press Conference On India Canada: भारत अपने राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर गम्भीर है। वियना कन्वेंशन के तहत भारत के दूतावास और डिप्लोमेट्स की सुरक्षा कनाडा सरकार की जिम्मेदारी है। हमारी अपेक्षा है कि पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं। कनाडा में आतंकियों और अपराधियों को सेफ हेवन दिया जा रहा है। हम चाहते हैं कि वो कार्रवाई करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए हमें सौंपे कनाडा सरकार।