China की चालबाज़ी पर MEA का जवाब, `Arunachal भारत का अभिन्न अंग`
Apr 04, 2023, 12:32 PM IST
चीन की एक और चालबाज़ी सामने आई है। इसे लेकर MEA ने जवाब जारी किया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि, 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, चीन पहले भी ये कोशिश कर चुका है'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जाने पूरा बयान।