Medical Drone Project: अब ड्रोन से मेडिकल टेस्ट !
Medical Drone Project: हर सेक्टर में दिखती ड्रोन की ताकत के बाद अब मेडिकल सेक्टर में भी ड्रोन क्या कमाल कर सकता है। ये तस्वीरें उसकी गवाह हैं। सोचिए एक चलते ऑपरेशन के बीच ही ड्रोन की मदद से मरीज का टिश्यू दूसरी जगह भेजकर रिपोर्ट तक मंगवानी संभव हो सकती है, और कुछ ऐसा ही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपनी i-DRONE पहल में एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की ICMR ने ड्रोन के ज़रिए ऑपरेशन के बीच में मरीज के शरीर से टिश्यू का नमूना एक बड़े अस्पताल भेजा। वो जगह 37 किलोमीटर दूर थी लेकिन ड्रोन ने वो दूरी सिर्फ सिर्फ 16 मिनट में ही पूरा कर ली। जिससे ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टर्स को मरीज की रिपोर्ट मिल पाई और ये पता चल पाया कि उसमें कैंसर था या नहीं।