Kashmir में पर्यटन की उड़ान, mehbooba mufti के बयान पर मीनाक्षी लेखी का तगड़ा जवाब
May 22, 2023, 11:55 AM IST
कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीन दिनों की बैठक शुरू होगी. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सियासत भी जारी है. PDP अध्यक्ष mahbuba mufti के बयान पर पलटवार करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा की जब वो प्रदेश को चला रहे थे तब आतंकवाद को बढ़ा रहे थे अब कश्मीर आतंकवाद से नहीं पर्यटन से जाना जाएगा