Mehbooba Mufti On Zee: महबूबा मुफ्ती से Exclusive बातचीत
सोनम Apr 23, 2024, 18:17 PM IST Mehbooba Mufti On Zee: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने ZEE NEWS से खास बातचीत में कई मुद्दों पर बात की है. उन्होंने कहा है कि भले I.N.D.I.A. गठबंधन में उनसे पूछे बिना सीट पर फैसला लिया गया लेकिन वो गठबंधन के साथ हैं.