Malook Nagar Resigns from BSP: सांसद मलूक नागर ने दिया BSP से इस्तीफा
Malook Nagar Resigns from BSP: सांसद मलूक नागर ने BSP से इस्तीफा दिया। बता दें की BSP से इस्तीफा देकर मलूक नागर RLD में शामिल हो गए है। बता दें कि जयंत चौधरी ने मलूक नागर को सदस्यता दिलाई। वहीं अब बसपा ने बिजनौर से इस बार चौधारी ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिया है.