ASEAN Summit न्योते में `भारत` का जिक्र, राष्ट्रपति के बाद अब पीएम के कार्ड पर `PM of Bharat`
Sep 05, 2023, 23:50 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया रवाना होंगे। इससे पहले PM मोदी की यात्रा से जुड़ा कार्ड सामने आया है। जिसमें ‘प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा है। इससे पहले प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था