काशी से `संदेश`... 24 में फिर `जनादेश` | Yogi Adityanath Visit Varanasi | PM Modi
Dec 18, 2023, 12:57 PM IST
Varanasi News: PM मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच सीएम योगी भी काशी पहुंचे। सुबह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ CM योगी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। दर्शन-पूजन के बाद सीएम रवाना हो गए। काशी में उन्होंने जनता को संबोधित किया है.