Pakistan vs Saudi Arabia: पाकिस्तान के कट्टरपंथियों पर सऊदी की सर्जिकल स्ट्राइक!
Mar 03, 2024, 13:43 PM IST
Pakistan vs Saudi Arabia: पाकिस्तान में चुनाव के 24 दिन बाद भी नये प्रधानमंत्री का सेलेक्शन नहीं हो पाया है. इसकी एक वजह हैं खुद पाकिस्तान की जनता और सरकार.. जिसका ध्यान अपने मुल्क की हालत से ज्यादा मजहब पर है. अब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान को इस्लाम का नया पाठ पढ़ाया है. इस्लामाबाद के कट्टरपंथियों के लिए सीधे सऊदी अरब से एक संदेश आया है. जिसे सुनकर 25 करोड़ पाकिस्तानियों के साथ-साथ वहां की मौलाना ब्रिगेड के होश उड़ गये हैं.