दिल्ली में नाबालिग से छेड़छाड़
Oct 23, 2024, 12:54 PM IST
दिल्ली से नाम और पहचान बदलकर एक नाबालिग लड़की को धोखा देने का मामला सामने आया है... PCR कॉल परमौके पर पहुंची पुलिस ने समद नाम के लड़के को पकड़ लिया है... शिकायत के मुताबिक छात्रा आरोपी को जानती थी लेकिन कहीं न कहीं उसे आरोपी की पहचान को लेकर शक था..पुलिस को जब मदद के लिए कॉल गई तो उससे पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ... जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों की जान पहचान हुई... और आरोपी ने जानबूझ कर हिंदू नाम रखा था...