Misa Bharti on PM Modi: अगर मेरी सरकार आई तो कार्रवाई होगी- मीसा भारती
Misa Bharti on PM Modi: प्रधानमंत्री को लेकर लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने अपने बयान पर अब सफाई दी। मीसा भारती ने कहा मैंने SC के बयान का हवाला दिया था, और इलेक्टोरल बांड में आरोपी की जांच होगी। साथ ही मीसा भारती के तरफ से ये भी कहा गया था कि, अगर मेरी सरकार आई तो कार्रवाई होगी।