आसमान में पहुंचा गगनयान और फिर निकला ये..ISRO ने कर दिखाया
Oct 21, 2023, 12:43 PM IST
Gaganyaan Mission LIVE: भारत की अंतरिक्ष स्पेश एजेंसी ISRO ने पहले मानव मिशन के ट्रायल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर दिया है. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया गया है. इसके बाद ISRO प्रमुख का बयान सामनेआया है. इस दौरान सोमनाथ भावुक हो गए थे.