Mission Gaganyaan आज नहीं होगा लॉन्च, ISRO चीफ S. Somanath ने बताई वजह
Oct 21, 2023, 10:02 AM IST
Gaganyaan Mission LIVE: ISRO आज भारत के पहले मानव मिशन का ट्रॉयल करने वाला था। ये ट्रायल मिशन आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोट में हो रहा था. लेकिन लॉन्च से ठीक 5 सेकेंड पहले ISRO ने इस मिशन को रोक दिया. जिसके बाद ISRO प्रमुख ने बताया कि आज मिशन गगनयान लॉन्च नहीं होगा।