Mizoram Assembly Election Results 2023: CM जोरमथंगा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा | MNF | ZPM
Dec 04, 2023, 18:36 PM IST
Mizoram Assembly Election Results 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें MNF की हार हुई है. वहीं CM जोरमथंगा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. बता दें आईजोल ईस्ट से जोरमथंगा चुनाव हारे हैं. इस बीच ZPM को 27 सीटें मिलीं है.