अलवर में 3 युवकों पर भीड़ का हमला, इलाज के दौरान वमीम की हुई मौत
Aug 19, 2023, 07:07 AM IST
राजस्थान के अलवर में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है.. जानकारी के मुताबिक लकड़ी काटने आए 3 युवकों पर करीब 10 लोगों ने हमला कर दिया औऱ घेरकर इनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.. हमले में 2 युवक घायल हुए हैं....अस्पताल में इलाज के दौरन एक युवक की मौत हो गई मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है..