Modi Action on Qatar Death Penalty: `सऊदी मॉडल` रोकेगा भारतीयों की फांसी?

Oct 31, 2023, 22:48 PM IST

Qatar News Update: कतर में कैद 8 भारतीयों की वापसी के लिए भारत सरकार एक्शन में आ गई है. 8 भारतीयों की कतर में फांसी रोकने के लिए कई विकल्प के बारे में मोदी सरकार सोच रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आठ भारतीयों के परिवार से मुलाकात की थी । उन्होंने कहा था कि सरकार हर जरूरी प्रयास कर रही है. कतर विवाद के बीच कहा जा रहा है अब 'सऊदी मॉडल' रोकेगा भारतीयों की फांसी. आखिर क्या है 'सऊदी मॉडल' जो रोक सकता है कतर में 8 भारतीयों की फांसी? 18 दिसंबर को कतर का नेशनल डे है । इस दिन कतर सरकार कई कैदियों को रिहा करती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1990 के दशक में इराक में दो भारतीयों का अपहरण कर लिया गया था । भारत सरकार की कोशिश का असर ये हुआ कि कतर की शरिया अदालत के प्रमुख ने हस्तक्षेप किया और दोनों भारतीयों की रिहाई कराई थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link