UCC पर मोदी सरकार का रुख साफ ! एक विधान से पहले शुरू हुआ हिंदू-मुसलमान
Jun 29, 2023, 18:28 PM IST
PM Modi Statement On UCC: यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर अब चर्चाएं तेज हो रही है. वजह ! PM Modi है, भोपाल में पीएम मोदी ने UCC पर अपना रुख साफ कर दिया था. जिसके बाद सियासी पार्टियां इसपर बयानबाजी कर रही हैं. AAP ने UCC पर दबी आवाज में अपना समर्थन दे दिया है.