व्हाइट हाउस में `मोदी`...डिनर डिप्लोमसी पर चीन-पाक की नजर
Jun 22, 2023, 19:05 PM IST
PM Modi Dinner Menu: जिल बाइडन के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने लिए कई लजीज पकवानों के साथ उनके पसंदीदा मिलेट्स के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष मेहमान के लिए साउथ लॉन में हरे रंग से डेकोरेशन किया गया है और मेज पर केसरिया रंग के फूल होंगे, जो कि भारतीय ध्वज के रंग हैं।