Deshhit: PM मोदी की देश के भीतर ही ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ करने की अपील
Dec 08, 2023, 23:02 PM IST
देहरादून में 'उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' में पीएम ने इन सभी से देवभूमि में वेड इन इंडिया की मुहिम छेड़ने का आह्वान किया है। देवभूमि में प्राकृतिक सौंदर्य, भारतीय संस्कृति की झलक के साथ साथ गंगा जैसी पवित्रता है। वहीं यहां के गांव-गांव में देशभक्ति की झलक है. यही नहीं उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग की अपार संभावनाएं हैं और देवभूमि उत्तराखंड दुनिया के लिए बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन भी बन सकता है। दूसरी ओर पर्यटन मंत्रालय भारत को पंसदीदा विवाह स्थल बनाने के लिए मुंबई से अभियान भी शुरु कर चुका है। एक आंकड़ों के मुताबिक व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने उम्मीद जताई है.