Modi on Deepfake Video: डीपफेक पर पीएम मोदी का ``अलर्ट``
Nov 17, 2023, 17:32 PM IST
Modi on Deepfake Video: आजकल हो रहे डीपफेक के दुष्परिणामों से पीएम मोदी ने लोगों को आगाह किया है. पीएम ने कहा कि डीपफेक समाज में अशांति फैला सकता है. वहीं मोदी ने खुद के गरबे के फेक वीडियो का भी जिक्र किया है. पीएम ने कहा कि AI के जरिए तैयार की गई तस्वीरों या फिर वीडियों के लिए डिस्क्लेमर होना ज़रूरी है. इसके साथ ही डीपफेक के खतरों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा है जिसमें वो गरबा कर रहे हैं और वो वीडियो वास्तविक लग रहा था. जबकि हकीकत ये थी उन्होंने बचपन से गरबा नहीं खेला है.