`मोदी सरकार` ने जीत लिया पद्मश्री `कादरी` का दिल
Apr 06, 2023, 20:04 PM IST
पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित शाह रशीद अहमद कादरी ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने ऐसी बात बोली की वह सुर्खियों में आ गए है. अहमद कादरी ने पीएम से कहा कि उन्हें लगता था कि बीजेपी सरकार उन्हें कभी यह सम्मान नहीं देगी.