जंग में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत
Nov 06, 2023, 20:57 PM IST
हमास के आतंकियों और इजरायल की सेना के बीच गाजा जंग के 30 दिन हो चुके हैं । हमास के आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इजरायली सेना ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। IDF के मुताबिक गाजा के दो हिस्से कर दिए गए हैं.ताकि हमास का कोई आतंकी बच ना सके.चाहे वो कितनी ही गहरी सुरंग ने ना छिपा बैठा हो. ZEE NEWS की जाबांज़ टीम भी गाजा की रणभूमि से हर रोज़ आपके लिए सबसे पहले खबरें ला रही है.