Morning Top 100 News: आज की ताजा खबरें
सोनम Aug 22, 2024, 10:25 AM IST PM Modi Poland Speech: पोलैंड में पीएम मोदी मे भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित. पीएम मोदी ने देश की विकास की तारीफ की. नरेंद्र मोदी ने कहा- आज का भारत सबके साथ है सबके हित की सोचता है. भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने की पोलैंड की तारीफ, बोले - ये देखकर अच्छा लगता है की पोलैंड ने जाम साहब को सजोकर रखा है.