विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आज कुवैत रवाना
Kuwait Building Fire Update: कुवैत के मंगाफ शहर कल सुबह ये आग लगी थी. 6 मंजिला इमारत में लगी आग ने एक-एक कर 41 भारतीयों की जान ले ली. ये आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी और जल्द ही उसका धुआं ऊपर की मंजिलों में फैल गया. बताया गया कि जिस इमारत में आग लगी उसमें मजदूर रहते थे.. आग लगने की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए और फिर अलग-अलग कारणों से उनकी मौत हो गई.कुछ लोग आग में झुलस गए..कुछ की जान धुएं की वजह से चली गई तो कुछ जान बचाकर कूदने लगे..और इसी में उनकी मौत हो गई. इस अग्निकांड में कुल 49 लोगों की मौत हुई. मगर उनमें से 41 लोग भारत से ही थे. कुछ ऐसे खुशनसीब भारतीय भी थे.