नए साल के जश्न के लिए पहाड़ तैयार | New year 2024 | 31 December | Manali | Mountains
Dec 31, 2023, 18:09 PM IST
मनाली में नए साल के जश्न से पहले माल रोड पूरी तरह से तैयार है. सैलानियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. आज 31 तारीख की रात को पूरी दुनिया न्यू ईयर नाइट मानने जा रही है और उससे पहले विश्व प्रसिद्ध मनाली की माल रोड सैलानियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पूरी माल रोड नए साल मनाने आए सैलानियों के लिए सजी पड़ी है और कल रात होने वाली New Year Party के लिए सैलानियों को आमंत्रित कर रही है.