MP-CG CM Oath Ceremony: आज मोदी के `मोहन-विष्णु` की शपथ | BJP
Dec 13, 2023, 11:18 AM IST
अब से 1 घंटे बाद 11.30 बजे मध्य प्रदेश नई सरकार शपथ लेगी. यहां भव्य समारोह में मोहन यादव मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी आज ही विष्णुदेव साय सीएम पद की शपथ लेंगे. शाम 4 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह में यहां भी पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. भोपाल का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम और रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान भव्य कार्यक्रमों के लिए तैयार है.