MP Government School Situation News: जर्जर मकानों में चल रहे स्कूल
MP Government School Situation News: ये बदहाल तस्वीरें एमपी के बडवानी में सरकारी स्कूलों की है। जो शिक्षा विभाग की उदासीनता की मार झेल रहे हैं। यहां बच्चे ऐसे स्कूलों में पढ़ने को मजबूर है। जो या तो जर्जर मकानों में चल रहे है या फिर झोपड़ी में या फिर किराए के कमरों में लापरवाही का ऐसा आलम है कि स्कूल के निर्माण को बरसों बीत जाने के बाद भी बच्चों को भवन की छत तक नसीब नहीं हुई है।