Sehore Borewell Rescue: Madhya Pradesh में Srishti को बोरवेल से निकलने के लिए Robot का इस्तेमाल
Jun 08, 2023, 10:18 AM IST
Sehore Borewell Rescue: मध्य प्रदेश के सीहोर में सृष्टि नाम की बच्ची को बोरवेल में फंसे हुए करीब 40 घंटे हो गए हैं। भारतीय सेना समेत NDRF और SDRF की टीमें लगातार मासूम को बोरवेल से निकालने की कोशिशों में जुटी है। इस बीच सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।