Love jihad: बढ़वानी में लव जेहाद, बजरंग दल ने पहुंचकर रोका Hindu लड़की का निकाह
Aug 19, 2023, 12:52 PM IST
MP Love jihad: मध्य प्रदेश के बढ़वानी में लव जेहाद का मामला सामने आया है, यहां बजरंग दल ने पहुंचकर रोका Hindu लड़की का निकाह रुकवाया। बता दें कि हिंदू युवती मुस्लिम से निकाह करने जा रही थी। वहीं बजरंग दल ने कहा कि वहां पर हिंदू बहन का जबरन मुस्लिम युवक से निकाह करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है।