Atiq Ahmed News: अतीक अहमद पर फैसला आज, कल प्रयागराज के नैनी जेल किए गए शिफ्ट | Umesh pal Case
Mar 28, 2023, 08:33 AM IST
अतीक अहमद साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. इसके अलावा उस पर राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की किडनैपिंग और हत्या का भी आरोप है. उमेश पाल को अगवा करने के मामले में MP-MLA कोर्ट अतीक अहमद सजा सुना सकती है.