सांसद Navneet Rana का वार-विपक्ष औरंगजेब के पक्ष में खड़ा है, हम बाला साहेब के साथ
Jun 09, 2023, 23:08 PM IST
महाराष्ट्र में औरंगजेब की फोटो लहराने को लेकर पक्ष विपक्ष में वार पलटवार जारी है। निर्दलीय सांसद Navneet Rana ने कहा कि विपक्ष औरंगजेब के पक्ष में खड़ा है, हम बाला साहेब ठाकरे और शिवाजी महाराज की विचारधारा के साथ खड़े हैं।