Monkey Pox Virus Symptoms: मंकीपॉक्स वायरस ने दी दस्तक
सोनम Aug 18, 2024, 17:02 PM IST Monkey Pox Virus Symptoms: दुनिया में एक और वायरस ने दस्तक दी है. इस महामारी को मंकी पॉक्स कहते हैं जिसकी ज़द में दुनिया के तमाम मुल्क आ चुके हैं. मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण क्या-क्या हैं? WHO ने भी बीमारी को गंभीरता से लेते हुए हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है. इस बीमारी के चपेट में आने वाले व्यक्ति को पता नहीं चलाता कि उसे चिकनपॉक्स हुआ है या वो इस वायरस की चपेट में आ गया है. इस महामारी को एमपॉक्स कहते हैं. जिसे पहले मंकी पॉक्स भी कहा जाता था. पाकिस्तान में भी अभी हाल में ही इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिला है. जिसके बाद भारत भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.