सिंधिया के सिर सजेगा MP का ताज, 50% विधायकों के कटेंगे टिकट
Aug 29, 2023, 13:26 PM IST
मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है...बीजेपी ने इसबार मध्य प्रदेश फतह के लिए मेगा प्लान तैयार कर लिया है....इसबार बीजेपी मध्य प्रदेश में गुजरात वाला फॉर्मूला लागू करने जा रही है.. यनि सिर्फ विजेता उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा...चाहे वो लोकसभा हो या फिर विधानसभा...