Mumbai Murder Case Update: Saraswati हत्याकांड में बड़ा खुलासा, Rent Agreement आया सामने। Mira Road
Jun 09, 2023, 01:27 AM IST
Mira Road Murder Case Update: मुंबई के सरस्वती मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई के मीरा रोड हत्याकांड में अहम दस्तावेज सामने आए हैं. आरोपी मनोज ने अपने नाम पर ही Rent Agreement कराया है. आरोपी ने Rent Agreement में अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती का नाम मेंशन नहीं किया था.