दिल्ली के बवाना में मुनक नहर टूटन से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
Munak Nahar Video: दिल्ली के बवाना के पास मुनक नहर टूटन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. नहर का पानी जेजे कॉलोनी तक पहुंच गया. नगर का पानी लोगों के घरों में घुस गया. वहीं सड़कों पर कई फीट पानी जमा हुआ है. बुधवार रात के वक्त नहर का एक हिस्सा टूट गया. देखते ही देखते पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया. फिलहाल नहर जोड़ने के लिए प्रशासन की टीम जुटी हुई है.