मुस्लिमों को योगी का फैसला नामंजूर?
Muslims Reaction on Yogi Muharram Warning: मुहर्रम का कल पहला दिन था । लेकिन पहले ही दिन उत्तर प्रदेश में खास समुदाय के कुछ लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज कर रहे हैं. उनके फैसले को चुनौती दे रहे हैं. योगी ने कहा था कि मुहर्रम पर शस्त्र मत दिखाना। उनका ऐलान था कि, तलवारबाजी नहीं चलेगी. हथियार का प्रदर्शन नहीं चलेगा । लेकिन यूपी के मौलाना और कई मुस्लिम युवक कह रहे हैं कि तलवार तो चलाएंगे जी.