Muzaffarnagar Burqa Fashion Show: मुजफ्फरनगर में `बुर्के` में फैशन शो पर क्यों भड़क उठे मौलाना?
Nov 27, 2023, 15:56 PM IST
Muzaffarnagar Burqa Fashion Show: यूपी के मुजफ्फरनगर में बुर्के में फैशन शो पर मौलाना भड़क उठे हैं. दरअसल मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनकर कैटवॉक किया. जिसके बाद इस पर घमासान शुरु हो गया. जमीयत उलेमा का कहना है कि ये मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है. क्योंकि बुर्के में कोई फैशन शो नहीं हो सकता है. जमीयत ने कॉलेज के साथ ही तमाम लोगों को भविष्य में इस तरह के शो ना करने की नसीहत दी है. वहीं इस पूरे विवाद में जहां एक ओर रैंपवॉक करने वाली लड़कियों का कहना है कि ये क्रिएटिविटी है तो वहीं जमीयत उलेमा के मौलामा मुकर्रम ने इसे इस्लाम विरोधी बताया है.