Dhoni Post: जब बढ़ गईं धोनी के दिल की धड़कनें!
Dhoni Post: वर्ल्ड कप फाइनल में जब एख तरफ पूरे देश की धड़कनें बढ़ी थी. आखिरी ओवर तक रोमांच बना था तो वहीं देश की ही तरह एक शख्स और था. जिसका दिल ज़ोर से ध़ड़क रहा था. ये और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया को पहला टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. टीम इंडिया की जीत के बाद आई बधाई के बीच एक संदेश बेहद खास था. वो संदेश था माही का वो माही जो सोशल मीडिया से अक्सर दूर रहते हैं. उन्होंने भी बताया कि कैसे इस मैच में उनकी धड़कनें बढ़ी थी. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि धोनी ने लिखा कि विश्व कप चैंपियन 2024! मेरी धड़कनें तेज चल रहीं थीं. लेकिन आप सब शांत बने रहे, खुद पर यकीन रखा और कमाल कर दिया। पूरे भारत और दुनिया भर के भारतीयों की तरफ से, विश्व कप घर लाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। बधाई हो! जन्मदिन पर इतना अनमोल तोहफा देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. धोनी की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. और बेहद कम पोस्ट करने वाले धोनी के इस संदेश की हर तरफ चर्चा होने लगी. धोनी के इस संदेश का रोहित शर्मा ने भी जवाब दिया.